MP में भी पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू, CM मोहन ने दिए निर्देश

Sunday, Apr 27, 2025-11:47 AM (IST)

भोपाल। जम्मू - कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर भोपाल में उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, इस बैठक में पाकिस्तानी नागरिकों, शिक्षण संस्थानों की निगरानी, नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण और सोशल मीडिया पर सतर्कता जैसे विषयों पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की समीक्षा करते हुए शनिवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

PunjabKesariप्रदेश में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को चिन्हित कर आगामी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया कि तय समय-सीमा के बाद मध्यप्रदेश में लंबी अवधि के वीजा, राजनायिक वीजा और आधिकारिक वीजा धारकों के अतिरिक्त सभी पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर करना सुनिश्चित हो। मध्यप्रदेश में अध्यनरत जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।

PunjabKesariवरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए, किसी भी स्थिति में प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News