दिग्विजय सिंह बोले- खाद की कालाबाजारी करते हैं CM शिवराज, कमल पटेल को भी मिलता है हिस्सा
Saturday, Nov 19, 2022-05:02 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खाद की कालाबाजारी को लेकर शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि खाद की कालाबाजारी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पैसा कमा रहे हैं। इससे मंत्री कमल पटेल को भी हिस्सा मिल रहा है।
मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि खाद सहकारिता के माध्यम से बांटी जाए। एडवांस लिफ्टिंग की जाए तो कहीं भी खाद की दिक्कत किसानों को नहीं आएगी। पूरी तरीके से खाद व्यापारी कालाबाजारी कर रहे हैं। हर साल हम देख रहे हैं। खाद वितरण में भयंकर भ्रष्टाचार है और इसमें मंत्री सरकारी कर्मचारी अधिकारी निजी व्यापारी सब उसमें शामिल है। कुछ ऐसे किसान हैं जिन्हें 10 बोरे की जरूरत है और 200 बोरा खाद लेकर रख लेते हैं और वही कालाबाजारी करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और मैं पूरे मध्य प्रदेश के किसानों से यह अनुरोध करता हूं कि 10 साल में हमारे कार्यकाल में कोई कालाबाजारी हुई हो तो बता दो। सुभाष यादव हमारे कृषि मंत्री थे। वह सहकारी के माध्यम से खाद वितरित करते थे।