MP Election: मतगणना से पहले दिग्विजय सिंह का बयान कहा - 130 सीट जीतेंगे और पार्टी में अब कोई गद्दार भी नहीं है...

Saturday, Dec 02, 2023-04:41 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह तो कल नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन मतगणना से पहले दोनों पार्टियों के नेता जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं।

 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस 130 से ज्यादा सीट जीत रही है। भाजपा तो व्यवसाय करती है राजनीति थोड़ी करती है हमारे पास अब कोई सिंधिया नहीं बचा इसलिए कोई गद्दारी नहीं है।

 

बता दें कि मतगणना से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसमें बहुमत की स्थिति बनने के बाद के हालात को लेकर भी मंथन किया जा रहा है। बहुमत के साथ सरकार बनने को लेकर जश्न और आतिशबाजी की तैयारी कमलनाथ के बंगले पर की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News