MP ने आईटी के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कदम उठाया है: CM मोहन यादव
Friday, Apr 25, 2025-03:04 PM (IST)

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, मध्य प्रदेश ने आईटी के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। हम सबने मिलकर आईटी के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को बड़े राज्यों की तुलना में ले जाकर अच्छे स्थान पर खड़ा करने के लिए एक साथ बहुत सारे काम चालू किए हैं।
27 तारीख को हम आईटी सेक्टर का एक बहुत बड़ा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव करने जा रहे हैं और कॉन्क्लेव के माध्यम से हम अपने सभी बच्चों को, खास तौर पर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बहुत बड़ा काम करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि अधिकतम संभावना के क्षेत्र पर जहां हमारी सरकार काम कर सकती है। वहां पर हम स्वयं काम करें और पीपीपी मॉडल पर काम करना हो तो उस पर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम हर जगह रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए, राज्य को आगे बढ़ाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।