वक्फ बिल का विरोध करने पर घिरे दिग्विजय सिंह, प्रदेश भर में शुरु हुआ पोस्टर वार

Friday, Apr 11, 2025-05:54 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : पिछले दिनों राज्यसभा में वक्फ बिल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कड़ा विरोध जताया था फिलहाल जहां दिग्विजय सिंह ने वक्फ बिल को लेकर जमकर विरोध दर्ज करवाया तो वहीं अब दिग्विजय सिंह के खिलाफ ही मध्य प्रदेश के साथ ही इंदौर में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले कुछ पोस्टर लगा दिए गए हैं।

बता दें इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के महू नाका चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वक्फ बिल को लेकर एक हॉर्डिंग्स लगाया है, जिस पर दिग्विजय सिंह का बड़ा सा पोस्टर लगाकर लिखा कि वतन के धर्म के गद्दार, पूर्वजों के वक्त बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह। मध्य प्रदेश फिलहाल जैसे ही इस पोस्टर की जानकारी इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और नेताओं को लगी तो उन्होंने पूरे मामले को लेकर इंदौर के छत्रीपुरा थाने पर शिकायत की है। साथ ही खुद ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस पोस्टर को चौराहे से हटा दिया है।

वही पूरे मामले की शिकायत को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर जिस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है और जिन लोगों ने इस तरह का पोस्टर लगाया है आने वाले दिनों में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News