दिलजीत दोसांझ ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, भस्म आरती में लिया आशीर्वाद

Tuesday, Dec 10, 2024-12:29 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ मंगलवार को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे। वे तड़के सुबह भस्म आरती में शामिल हुए। इसके बाद करीब दो घंटे नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। दिलजीत ने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की और मंदिर के नियमों का पालन करते हुए पुजारी के माध्यम से जल चढ़ाया।

PunjabKesari

महाकाल की भस्म आरती के बाद दिलजीत ने मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने उन्हें भगवान महाकाल का फोटो और लड्डू प्रसादी भेंट कर सम्मानित किया।

PunjabKesari

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद दिलजीत दोसांझ ने कहा कि महाकाल ही सब कुछ हैं, बस मेरे पास और शब्द नहीं कुछ कहने को। बता दें कि कल इंदौर में दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट था। इसके बाद वे आज तड़के बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News