पुलिस को देख तेजी से भगाई बोलेरो...चेकिंग में पकड़ा गया 10 किलो गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार
Wednesday, Mar 05, 2025-07:33 PM (IST)

डिंडौरी (दीपू ठाकुर) : डिंडौरी कोतवाली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 10 किलो गांजा बरामद किया है। जमुनिया रोड हर्रा टोला में दो व्यक्ति एक बोलेरो वाहन में मादक पदार्थ को रखकर बेचने के लिये जा रहे थे जैसे ही कोतवाली पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक बोलेरो में दो लोग मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं।
पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर बोलेरो को रोक कर उसमें सवार लोगों की तलाशी ली गई तो कार में से सफेद रंग बोरी में कुल 10 किलो गांजा बरामद हुआ। थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।