खुद पर डाला पेट्रोल दूसरे ने लगा दी आग, 40 प्रतिशत झुलसा युवक..

Sunday, May 05, 2024-12:58 PM (IST)

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दो युवकों के बीच जमकर विवाद हो गया। इसके बाद फरियादी ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और दूसरे युवक को आग लगाने की धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी ने आग लगा दी इस घटना में युवक 40% झुलस गया है। गंभीर हालत में युवक को इंदौर रेफर किया गया घटना नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू सैनी और सूरज नानाखेड़ा बस स्टैंड पर थे यहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सूरज द्वारा गाली देने से छोटू गुस्सा हो गया और उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दे दी। जिसके बाद सूरज ने माचिस जलाकर छोटू पर फेंक दी। छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया उसको तत्काल परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां से इंदौर रेफर कर दिया गया है। 

PunjabKesari

पुलिस ने इस मामले में सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 22 फरवरी 2020 में भी बस स्टैंड पर एक युवक को आरोपी सूरज ने जला दिया था जिसके बाद उस युवक की मौत हो गई थी। नानाखेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि छोटू को इंदौर रेफर किया गया है यहां पर उसका उपचार चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News