इंदौर में एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर संभागीय आयुक्त ने ली बैठक, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी रहे मौजूद

Friday, Aug 02, 2024-04:21 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार और विकास को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर मौजूद पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग को अब अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है, इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए अब यहां से नई फ्लाइट्स भी शुरू की जाएगी, इस संबंध में इंदौर के संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज एक अहम् बैठक ली, इस बैठक में एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, बैठक के माध्यम से संभागायुक्त ने मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे एयरपोर्ट के कामों की समीक्षा की है।

PunjabKesari
इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर की जा रही नई व्यवस्था को भी समझा। संभागायुक्त दीपक सिंह के मुताबिक़ मास्टर प्लान के अनुरूप ही एयरपोर्ट का विस्तार करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए है, 2025 तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल संभागायुक्त ने एयरपोर्ट के विकास के लिए हुए अब तक के काम पर संतोष जताया है, साथ ही काम में और भी तेजी लाने के भी निर्देश दिए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News