इंदौर में जल जीवन मिशन की संभागीय समीक्षा बैठक, विभाग के सचिव पी नरहरि ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Friday, Aug 09, 2024-04:34 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आम लोगों तक पिने का साफ़ और स्वच्छ पानी नहीं पहुंच पा रहा है, लम्बे समय से इसके लिए काम किया जा रहा है लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है, शुक्रवार को इंदौर में हुई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव पी नरहरि ने इंदौर संभाग के सभी अधिकारियों से पानी की गुणवत्ता को लेकर चर्चा की है।

PunjabKesari
पी नरहरी के मुताबिक़ किसी भी स्वरूप में दूषित पानी आम लोगों को उपलब्ध नहीं होना चाहिए ये सभी अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा, इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी, सचिव पी नरहरि ने विभाग से सम्बंधित सभी अधिकारियों को जल स्त्रोतों की सूक्ष्मता से जांच के लिए निर्देशित किया गया है ,इस बैठक में इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह सहित विभाग से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News