मैहर में दिवाली की रात खून से सनी, दो परिवारों में हुआ खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
Tuesday, Oct 21, 2025-05:45 PM (IST)
मैहर (प्रशांत शुक्ला): दीपों का त्योहार दीपावली खुशियों और रोशनी का प्रतीक है, लेकिन मैहर में यह रात हिंसा की कालिख से काली पड़ गई। जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैंसासुर में दिवाली पूजा के बाद दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और लोहे की रॉडें चल गईं।
घटना उस समय हुई जब अभिलाष पटेल और उनकी पत्नी सविता पटेल दीपक जलाकर घर लौट रहे थे। तभी कुछ लोगों ने घात लगाकर दोनों पर हमला कर दिया। विवाद के दौरान आरोपियों ने मोबाइल फोन तोड़ दिया और जमकर मारपीट की। इस हिंसक झगड़े में महिलाओं और बच्चों सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में रानी पटेल (30), गैबी पटेल (70), शिवा पटेल (14), सविता पटेल (30), अभिलाष पटेल (35), कैलाश पटेल (26) और द्वारिका पटेल (50) शामिल हैं।
घायलों को तत्काल डायल 112 की मदद से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर इलाज में जुटे हैं। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभिलाष पटेल ने बताया कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है और इसमें एक दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

