आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, MP में भी स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी बंद

6/17/2019 9:24:45 AM

भोपाल: पश्चिम बंगाल के डाॅक्टरों के समर्थन में सोमवार को देशभर में डाॅक्टर हड़ताल पर रहेंगे। सभी निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर देशव्यापी आंदोलन में शामिल होंगे तथा ओपीडी सहित सभी गैरजरूरी स्वास्थ्य सेवाएं सोमवार यानी आज सुबह 6 से मंगलवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी।

PunjabKesari

इस आंदोलन के चलते एम वाय अस्पताल में किसी भी प्रकार के सामान्य कार्य, ओपीडी, सामान्य ऑपरेशन, मेडिकल कॉलेज में शिक्षण का कार्य नहीं होगा। लेकिन सभी एमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे बहाल रहेंगी। इंदौर के एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, भोपाल के जीएमसी और हमीदिया अस्पताल, जबलपुर और ग्वालियर सहित सभी मेडिकल कॉलेजों के शिक्षक और स्टाफ धरना और प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में विशेष इंतज़ाम रखने के निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News