कोलकाता की डॉक्टर से गैंगरेप के खिलाफ शनिवार को स्ट्राइक करेंगे गुना के सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर

Friday, Aug 16, 2024-08:36 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या करने के विरोध में गुना के चिकित्सक भी देशव्यापी प्रदर्शन में शामिल होंगे। शनिवार को चिकित्सकों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी और कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को गुना जिला चिकित्सालय में जिलेभर के चिकित्सकों ने कोलकाता की महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि देकर मौन धारण किया है।

PunjabKesariबता दें कि कोलकाता में हुई इस वीभत्स घटना के विरोध में देशभर के चिकित्सक आक्रोशित हैं। शनिवार को राष्ट्रव्यापी आव्हान पर सभी सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत डॉक्टरों द्वारा एक दिनी हड़ताल की जा रही है। हड़ताल का उद्देश्य घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करने के साथ-साथ सीबीआई पर आरोपियों जल्द पकडऩे का दबाव बनाना भी शामिल है। 

PunjabKesariगुना के चिकित्सक भी इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अगुवाई में होने वाली हड़ताल के दौरान दंत चिकित्सक, आयुष चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से भी सहयोग मांगा गया है। अगर सभी चिकित्सक और स्टाफ हड़ताल में शामिल होता है तो शनिवार को जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि आईएमए ने आश्वासन दिया है कि आपातकालीन सेवाओं को बरकरार रखा जाए। लेकिन नियमित चिकित्सा सेवाएं संपूर्ण जिले में उपलब्ध नहीं हो सकेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News