इंदौर में डॉक्टर की हत्या के मामले में खुलासा, पत्नी और उसके प्रेमी ने कराई थी सुपारी देकर हत्या

Monday, Jan 06, 2025-04:13 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 27 दिसंबर को होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या की साजिश अवैध संबंधों का विरोध करने को लेकर की गई थी, मृतक की पत्नी सोनाली और उसके प्रेमी वकील संतोष शर्मा ने हत्या की साजिश रची थी। वकील संतोष ने अपने साथ पढ़े अलीगढ़ के दोस्त से मदद मांगी तो उसने डेढ़ लाख रुपए में दो शूटरों को सुपारी दे दी। डॉ की पत्नी, अलीगढ़ के उसके दोस्त, एक शूटर को गिरफ्तार और हत्या को अंजाम देने के लिए संतोष की मदद करने वाले उसके वकील दोस्त सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त किया गया देशी कट्टा भी जब्त कर लिया है।

PunjabKesariवहीं पुलिस को चकमा देकर मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष कोर्ट में पेश हो गया। पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर सभी एंगलों की जांच करेगी। दरअसल 27 दिसंबर की देर रात दस बजे के लगभग होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की उनके कुंदन नगर स्थित जीवनधारा क्लिनिक में मरीज बनकर आए तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

PunjabKesariइस मामले में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की एसीपी रुबिका मिज़वानी ने बताया कि हत्याकांड में सबसे पहले डॉ की पत्नी सोनाली साहू को गिरफ्तार किया था। वहीं रविवार को उज्जैन के वकील संतोष उसके दोस्त  मनोज सुमन, वेटरनरी डॉक्टर प्रकाश यादव निवासी देवकी नगर थाना महुआखेड़ा अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, संग्रामसिंह ठाकुर निवासी देवकीनगर अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।  इस हत्याकांड का मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष शर्मा इंदौर कोर्ट में पेश हो गया है, वहीं एक शूटर हुल्लन उर्फ हुल्ला यादव निवासी अलीगढ़ फरार है। शूटर से हत्याकांड में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News