पत्नी ने ही कराई थी चौकीदार की हत्या, महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Sunday, Dec 29, 2024-11:16 AM (IST)

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में आने वाले लालबर्रा थाना क्षेत्र में 25 दिसंबर को सोनवानी नाले के पास रेस्ट हाउस में एक चौकीदार का शव मिला था, जिसका नाम संजय कुमरे था पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में संजय की पत्नी सारिका को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि महिला ने अपने भाई विनोद और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था अभी महिला का भाई और उसके दोस्त फरार हैं। वहीं एसडीओपी अभिषेक चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी सारिका ने बताया है कि वह पति से चोरी छुपे कच्ची शराब बेचती थी।

PunjabKesari

जिसके चलते घर पर शराब के लिए लोग आते थे, लोगों के घर आने के कारण उसका पति उस पर चरित्र को लेकर शक करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था, जिससे सारिका परेशान हो गई थी और उसने अपने भाई विनोद के साथ मिलकर पति संजय की हत्या का प्लान बनाया और विनोद के दो साथियों को फोन कर पति की लोकेशन बताई जिसके बाद उसके भाई और उसके दो साथियों ने पीछे से गला घोंटकर संजय की हत्या कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News