MP News: पत्नी की हत्या कर पति ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या, पल भर में उजड़ गया परिवार

Monday, Dec 23, 2024-05:51 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में दंपत्ति की हत्या-आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक कदम उठाने के पीछ पति पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है। बता दे घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के केलोद हाला रोड स्थित फिनिक्स टाउनशिप की है। यहां पर किराए का मकान लेकर रहने वाले लक्ष्मण कुलकर्णी नामक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी मणि का गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद वह घर में बच्चों को अकेला छोड़कर चला गया और घर से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर खुद ने भी अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

PunjabKesari

घटना की जानकारी मृतक लक्ष्मण के मकान मालिक ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है। मकान मालिक निलेश ने बताया कि दोपहर के वक्त उनकी पत्नी का उन्हें फोन आया था कि उनके किराएदार पति पत्नी के बीच आपस में विवाद हो रहा है लेकिन कुछ देर बाद जब बच्चों के ज्यादा रोने की आवाज आई तो निलेश की पत्नी ने निलेश को कॉल कर घर पर बुलाया।

PunjabKesari

निलेश पुलिस को साथ लेकर घर पहुंचे अंदर जाकर देखा तो उसके दो बच्चे रो रहे थे और कमरे में मणि की लाश पड़ी हुई थी लेकिन उसका पति वहां से गायब था और वह बच्चों को रस्सी लाने का बोलकर घर से भाग गया था जब पुलिस ने आसपास तलाश की इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान लक्ष्मण कुलकर्णी के रूप में की। शुरुआती जांच में आपसी पारिवारिक विवाद के चलते यह पूरा घटनाक्रम हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और कुछ समय पूर्व ही यहां पर किराए से रहने आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News