हरदा पुलिस का बड़ा एक्शन, सरपंच समेत तीन आरोपी एमडी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार

Sunday, Dec 29, 2024-07:39 PM (IST)

हरदा। (राकेश खरका): मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रविवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने इंदौर रोड़ पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 53 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक कार और कुल 14.10 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। ग्राम बैडी के सरपंच रामदयाल विश्नोई भी शामिल हैं।

पुलिस को मिली गुप्त सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना सिविल लाइन का स्थाई वारंटी परमानंद विश्नोई सफेद रंग की कार में इंदौर रोड़ से हरदा की ओर आ रहा है। सूचना पर एसडीओपी हंडिया के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। बजाज शोरूम और हनुमान मंदिर के बीच घेराबंदी कर कार को रोका गया।

तीनों आरोपियों से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

तलाशी में परमानंद विश्नोई की जेब से 16 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत 3.20 लाख रुपये), सरपंच रामदयाल विश्नोई के पास से 17 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत 3.40 लाख रुपये), और हरिशंकर विश्नोई के पास से 20 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत 4 लाख रुपये) बरामद हुई। कार को भी जब्त कर लिया गया।

स्थाई वारंटी और सरपंच का आपराधिक इतिहास

मुख्य आरोपी परमानंद विश्नोई पर हत्या, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब परिवहन और धमकी समेत 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, सरपंच रामदयाल विश्नोई की संलिप्तता ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

PunjabKesari पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने कहा..

हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार चौकसे ने कहा, "जिले को नशामुक्त करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने की दिशा में एक अहम कदम है। जल्द ही जिले से एमडी ड्रग्स जैसे खतरनाक पदार्थों मुफ्त किया जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News