इंदौर क्राइम ब्रांच ने लाखों रुपए की एमडी ड्रग्स के साथ चार आरोपियों को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Sunday, Dec 22, 2024-04:16 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी इंदौर के किला मैदान क्षेत्र में मादक पदार्थ की डिलीवरी देने के लिए आने वाले हैं, इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने स्कॉर्पियो जो संदिग्ध नजर आ रही थी उसे रोका और रोकने पर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें चारों आरोपियों के पास से 52 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है तो वहीं पकड़े गए आरोपियों के द्वारा राजस्थान के प्रतापगढ़ से एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करने की बात कबूली है।

PunjabKesariइस मामले में क्राइम ब्रांच डीसीपी ने रविवार को बताया की आजाद नगर का जावेद और उसका साथी भी पकड़ा गया है। इनके ऊपर कई अपराध दर्ज किए गए हैं। वहीं इसके साथ प्रताबगड़ का गोलू भी पकड़ा गया है जो ड्रग्स का काम करता है और गाड़ी बुक करने वाला शुभम भी पकड़ा है यह सभी मिल कर यहां छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करते थे, पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News