हरदा पुलिस ने गिरमिट गैंग को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Monday, Dec 09, 2024-06:30 PM (IST)

हरदा। (राकेश खरका): मध्य प्रदेश की हरदा पुलिस ने गिरमिट गैंग को पकड़ा था आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के बताए हुए स्थान से सोना चांदी एवं साड़ी, कंबल जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया और जब उनसे पूछताछ की तो कई चोरियों के खुलासे आरोपियों ने कर दिए हैं, पुलिस को फिलहाल 6 लाख 50 हजार का माल आरोपियों से प्राप्त हुआ है। 

आपको बता दें कि हरदा पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए गिरमिट गैंग के 5 सदस्यों को पकड़ा था और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया था और जब उनसे पूछताछ की गई तो 8 चोरी का खुलासा हुआ है।

PunjabKesariपुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उनके बताए गए स्थान पर से सोना चांदी के जेवरात सहित कंबल और साड़ियां भी प्राप्त की है। पुलिस ने बताया है कि लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए का माल मिला है। पुलिस ने आरोपियों से आगे की पूछताछ शुरू कर दी है और पुलिस को उम्मीद है कि अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News