हरदा में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की कार बाइक से टकराई, बाइक सवारों ने ड्राइवर को पीटा, कार में की तोड़फोड़

Friday, Dec 20, 2024-06:31 PM (IST)

हरदा। (राकेश खारका): मध्य प्रदेश के हरदा में जिला व्यापार और उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अधिकारी की कार पर हमला हुआ है। यह हमला कार और बाइक के बीच टक्कर से हुए विवाद के चलते किया गया है। हालांकि, घटना के समय अधिकारी कार में मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर कार को मोड़ते समय बाइक कार से टकरा गई। बता दें कि यह पूरी घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के छिपानेर रोड़ की है। 

PunjabKesariजहां रात्रि में जिला व्यापार और उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अधिकारी की कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादस तब हुआ जब ड्राइवर गाड़ी मोड रहा था, तभी बाइक और कार की टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और बाइक सवारों ने कार पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News