कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने की कार्रवाई

Friday, Jul 12, 2024-01:41 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : आज की यूथ में रील्स बनाने का इतना क्रेज है कि कभी कभी वे अपनी जान के साथ साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला उज्जैन से सामने आया है। जहां दो युवकों ने कार पर स्टंट करते वीडियो बनाया। ऐसे में युवकों ने अपनी जान तो खतरे में डाली ही बल्कि रोड पर चलने वाली अन्य गाड़ियां भी इससे प्रभावित हुई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की।

PunjabKesari

दरअसल गुरुवार रात करीब 11:20 बजे गुजरात पासिंग बलेनो कार  नागझिरी थाना क्षेत्र में देवास की ओर जा रही थी। कार के बोनट पर हेलमेट पहन कर दो युवक बैठे थे जो कभी बैठ कर तो कभी लेटकर स्टंट कर रहे थे। इस दौरान ड्राइवर तेज गति से कार चला रहा है।  कार पर स्टंट करते देखने पर कुछ बाइक सवार लोगों ने  स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडीयो सामने आते ही एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दे दिए। बता दें कि दो दिन पहले ही देर रात दो कार पर सवार युवकों ने सिंधी कॉलोनी से टॉवर चौराहे  तक स्टंट किया था। स्टंट क  वीडियो वायरल होने पर  चिमनगंज पुलिस ने दोनों को पकड़ कर कारवाई की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News