तीसरी रेल लाइन के संचालन की बारीकियों का DRM ने लिया जायजा! डबरा में अरबों रुपए की लागत से चल रहा निर्माण कार्य
Thursday, Aug 25, 2022-07:39 PM (IST)

डबरा(भरत रावत): 26 अगस्त को होने वाले मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण से पहले झांसी रेल मण्डल के डीआरएम आशुतोष कुमार ने गुरूवार को डबरा रेलवे स्टेशन और तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने डबरा रेलवे स्टेशन पर बनाई गई। नवीन दो मंजिला इमारत का निरीक्षण किया साथ ही डबरा रेलवे स्टेशन पर संचालित सभी विभागों की कार्यशैली को भी बारीकी से परखा।
वही डीआरएम आशुतोष कुमार ने सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म को हाई लेवल के साथ लंबा करने के साथ साथ रेलवे क्वार्टरों का द्वार परिवर्तन के भी दिशा निर्देश आरवीएनएल अधिकारियों और केपीटीएल मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर को दिए हैं। इसके बाद डबरा रेलवे स्टेशन से आंतरी रेलवे स्टेशन तक टावर वैगन में बैठकर विंडो ट्रायल के साथ-साथ रेल लाइन के प्वाइंटों का मौका मुआयना भी किया। जहां आरवीएनएल द्वारा बनाए गए पुल निर्माण रेल पॉइंट आदि के साथ अनंतपेट रेलवे स्टेशन का डीआरएम आशुतोष कुमार ने निरीक्षण किया। डीआरएम निरीक्षण के दौरे से पहले ही डबरा रेलवे स्टेशन की नवीन बिल्डिंग को विवाह घर की तरह सजाया गया और सभी व्यवस्थाओं को चकाचक कर दिया गया।
वहीं डबरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बात करें तो पार्किंग व्यवस्था पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा डबरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों पहुंच मार्ग भी सकरा है जिस पर अभी तक वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया।