डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Wednesday, Jul 09, 2025-02:00 PM (IST)

डबरा। (भरत रावत): शहर में लगातार सक्रिय बाइक चोर गिरोह पर डबरा सिटी पुलिस की सख्ती जारी है। थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। साथ ही इस चोरी में शामिल तीन शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सिटी टीआई यशवंत गोयल, एसआई शुभम परिहार एवं उनकी टीम द्वारा अंजाम दी गई। पुलिस की इस कार्यवाही में मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद चोरी की गई बाइकें भी जब्त कर ली गईं।

बता दें की बीते एक माह में डबरा सिटी पुलिस अब तक 19 बाइकें बरामद कर चुकी है और करीब 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से क्षेत्र में बाइक चोर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी यशवंत गोयल की यह तीसरी बड़ी सफलता है, जो बाइक चोरी के मामलों में सामने आई है। इससे पहले भी दो मामलों में वे संगठित ढंग से चोरी की गई बाइकें बरामद कर चुके हैं।

PunjabKesariआज हुए बाइक चोरी के खुलासे में पुलिस ने शिवपुरी जिले के नरवर से तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्रवाई की सराहना की गई है, और आमजन से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर और प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News