खरगोन में नल जल योजना के पाइप चोरी का मामला, पुलिस ने किया खुलासा, ठेकेदार ही निकला मास्टरमाइंड
Friday, Jul 04, 2025-05:31 PM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में 27 लाख 48 हजार रुपए कीमत के 143 पाइप चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मास्टरमाइंड पंकज परिहार खुद ठेकेदार है। यह घटना 2 जून को नल जल योजना के तहत पाइपों की चोरी से जुड़ी है।
फरियादियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। जांच में पाया गया कि चोरी की योजना पंकज परिहार ने चेतन गुर्जर और मोरध्वज चौधरी के साथ मिलकर बनाई थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सभी 143 पाइप, एक जेसीबी मशीन और एक बोलेरो कार सहित कुल 64 लाख 48 हजार रुपये का माल बरामद किया है। पकड़ा गया मुख्य आरोपी पंकज परिहार पहले भी झांसी और भोपाल में आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।