गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड रौनक महोबिया फरार, पुलिस जूटी खोज में
Wednesday, Aug 27, 2025-07:35 PM (IST)

धमधा (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा में गांव-गांव तक फैले नशे के जाल की परतें अब खुलने लगी हैं। हाल ही में धमधा थाना के ग्राम देवरी से अवैध गांजा बिक्री के आरोप में गिरफ्तार महिला सुकरीता बाई से पूछताछ के दौरान एक बड़ा नाम सामने आया है रौनक महोबिया, निवासी धमधा, जिसे इस रैकेट का मुख्य सरगना माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गांजा की आपूर्ति, तस्करी में प्रयुक्त वाहन और नेटवर्क की पूरी कमान रौनक महोबिया के हाथ में थी। पुलिस ने जब सिरनाभाठा नर्सरी के पास कार (CG 07 CZ 8111) से गांजा जब्त किया, तो उसका चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। संदेह है कि वही रौनक था।
पुलिस अब रौनक महोबिया की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दे रही है। सूत्रों के मुताबिक रौनक का नेटवर्क अंतर-जिला तस्करी से भी जुड़ा हो सकता है। ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस अब इस नेटवर्क की पूरी जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।