गांजे की ‘पीली पोटली’ से खुला राज! धमधा पुलिस ने दबोचा 1100 ग्राम गांजा बेचने वाला
Tuesday, Aug 12, 2025-07:55 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र के गांव गोबरा पेंड्री के मंच पर रामायण चल रही थी, लेकिन पास ही एक और "रामायण" गांजे की कथा लिख रहा था। पुलिस को जब सूचना मिली कि ग्राम गोबरा पेंड्री में राधाकृष्ण मंदिर के पास एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है, तो टीम ने मौके पर दबिश दी और रंगे हाथों एक शातिर को पकड़ लिया।
गिरफ्त में आया रामायण यादव (41), निवासी दारगांव- जो पीले रंग के झोले में "हरियाली" का खेल खेल रहा था। पूछताछ में उसने खुद स्वीकार किया कि वह ग्राहकों को गांजा बेचकर अवैध कमाई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के झोले से दो पारदर्शी झिल्लियां बरामद की।
उसके पास से जब्त पोटलियों में से पहली में लगभग 800 ग्राम गांजा और दूसरी में पाउच के रूप में 260 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹16,000 रुपए हैं। इसके अलावा ₹21,090/- नकद भी बरामद किया गया, जो गांजा बिक्री से कमाया गया बताया गया। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध क्रमांक 129/2025 दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।