DNA रिपोर्ट में राजा रघुवंशी का भाई ही निकला पिता...बच्चे को लेकर गर्लफ्रेंड पहुंची घर तो जमकर हुआ हंगामा

Tuesday, Aug 05, 2025-04:56 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच उनका भाई और स्थानीय समाजसेवी सचिन रघुवंशी एक निजी विवाद को लेकर सुर्खियों में आए थे। सोमवार को एक महिला, जो खुद को सचिन रघुवंशी की गर्लफ्रेंड बता रही है, उनके घर बच्चे को लेकर पहुंच गई। महिला का दावा है कि बच्चा सचिन का ही है, जिसे कुछ दिन पहले डीएनए टेस्ट के जरिए प्रमाणित भी किया गया था।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, महिला जैसे ही सचिन के घर बच्चे को लेकर पहुंची, सचिन उसे देखकर कार में बैठकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद महिला ने घर के बाहर जमकर हंगामा किया। महिला का कहना है कि सचिन ने उससे मंदिर में शादी की थी, जिसके फोटो और अन्य सबूत भी उसके पास मौजूद हैं।

PunjabKesari

महिला का यह भी कहना है कि उसके पास रहने के लिए खुद का कोई घर नहीं है, इसलिए वह अब सचिन के घर में अपने बच्चे के साथ रहने की मांग कर रही है। इस बीच, सचिन की मां ने घर के मुख्य गेट पर ताला लगवा दिया है और महिला को घर में घुसने नहीं दे रहीं। महिला अब सचिन के घर के बाहर धरना देने की तैयारी में है और कह रही है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, वह वहां से नहीं हटेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News