अधजली लाश की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 3 सगे भाई निकले कातिल

Friday, Aug 29, 2025-08:31 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा किया है। जहां पुलिस ने झुलसी हुई लाश की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को विभाग ने 5000 का इनाम देने की घोषणा की है।

एसपी ऋषिकेश मीना ने जानकारी दी कि स्टेशन गंज थाना क्षेत्र में छोटेलाल वंशकार पर तीन आरोपियों-आकाश, मुन्नू और पीलू ने तलवारों से हमला किया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे छोटेलाल की इलाज के दौरान जबलपुर में मौत हो गई।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हत्या की वजह पुराना जमीनी विवाद था। गिरफ्तार तीनों आरोपी-आकाश, मुन्नू और पीलू सगे भाई हैं और पहले भी हत्या के मामलों में जेल जा चुके हैं।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए ठोस सबूत अदालत में पेश किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News