जीतू बोले- जयवर्धन मेरे सगा भाई जैसा, CM और सिंधिया को याद दिया बाढ़ पीड़ितों से किया वादा

Wednesday, Aug 27, 2025-03:01 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राघौगढ़ विधायक को लेकर बड़ा बयान दिया है। बुधवार को दतिया जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का गुना बायपास पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे और जयवर्धन सिंह सगे भाई जैसे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जयवर्धन को पूरा समर्थन देने की अपील की।

PunjabKesari

दतिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे जीतू पटवारी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गुना बायपास स्थित चिंताहरण पर एकत्र हुए थे। कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। पटवारी के साथ राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल और यादवेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

पटवारी ने हाल ही में गुना में आई भारी बारिश के बाद के हालात को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद मुख्यमंत्री, कलेक्टर और सिंधिया ने दौरा किया, लेकिन वे लोगों की मदद नहीं कर पाए। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार ने प्रभावितों को 5-5 हज़ार से ज्यादा की मदद दी? इस पर भीड़ ने जवाब दिया कि सरकार सिर्फ 5000 देकर खानापूर्ति कर रही है। पटवारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गुना के लोगों की मदद नहीं की।

PunjabKesari

पटवारी ने कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि वे जयवर्धन सिंह को प्रदेश के काम के लिए भेजें, ताकि वे प्रदेश की राजनीति में अपनी भूमिका निभा सकें। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, मैं जब जयवर्धन को प्रदेश का काम बताऊंगा, तो आप लोग यहां संभालना। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जयवर्धन सिंह के नेतृत्व को स्वीकार करने की बात कही, जिस पर कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन सिंह का समर्थन करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पटवारी दतिया की ओर रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News