संकट मोचन तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस ने शुरू की जांच

Sunday, Jul 21, 2019-02:50 PM (IST)

छतरपुर: जिले के संकट मोचन तालाब में अज्ञात व्यक्ति की उतराती हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। किसी व्यक्ति ने रात के वक्त तालाब में लाश को उतराते देखा और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। तालाब में शव देख मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Chhattarpur News, unknown person, bodies in pond, drowning in water, Sankat Mochan Pond

शंका व्यक्त की जा रही है कि मृतक का नाम घासीराम सोनी है जो मूंगफली बेचेने का काम करता था और सुबह नहाते वक्त पानी में डूबने से मौत उसकी हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दे द गई है। पुलिस मौके से और भी अधिक जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है। हालांक यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही निश्चित हो पाएगा कि मौत की मुख्य वजह क्या है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News