कफ सिरप केस में ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा पर गिरी गाज! गंभीर लापरवाही आई सामने
Monday, Oct 27, 2025-01:27 PM (IST)
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के बहुचर्चित कफ सिरप केस में एक और एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला गुना रहेगा। जानकारी के मुताबिक, अनुभूति शर्मा पर दवाओं के नमूने लेने और कार्रवाई की सूचना कार्यालय प्रमुख को न देने का आरोप है। इस आधार पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक दिनेश श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई की है।
मामला ग्वालियर में सामने आए एजिथ्रोमाइसिन सिरप से जुड़ा है, जिसके सैंपल ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा द्वारा लिए गए थे। सिविल सर्जन डॉ. राजेश शर्मा को एक मौखिक शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई शुरू की गई थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में एजिथ्रोमाइसिन सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, जबकि ड्रग इंस्पेक्टर पर सीधे अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

