कुछ हैवानों पर वर्दी पहनने के बाद गुरूर आ जाता है...पुलिस पिटाई से युवक की मौत पर DSP संतोष पटेल ने सुनाई खरी खरी

Saturday, Oct 11, 2025-02:41 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में बीटेक फाइनल ईयर के छात्र और डीएसपी के साले उदित गायकी की कथित पुलिस पिटाई से मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी उदित को सामने खड़ा करके लात-घूंसे और डंडों से बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटनाक्रम को लेकर DSP संतोष पटेल ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- पुलिस ट्रेनिंग में इतना समझाया जाता है कि भले ही ग़लत आदमी को सजा न दिला पाओ लेकिन निर्दोष को सजा नहीं मिलना चाहिए फिर भी कुछ न कुछ हैवानियत सवार होते हैं जिन्हें वर्दी पहनने के बाद गुरूर आ जाता है और किसी निर्दोष के साथ ऐसा ग़लत व्यवहार करते हैं कि माफ करने योग्य नहीं होता। हमारे साथी बैचमेट डीएसपी केतन के साले स्वर्गीय उदित को पूरे बैच की ओर से सादर श्रद्धांजलि…ग़लत करने वालों को सजा मिलेगी।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

उदित देर रात करीब ढाई बजे अपने दोस्तों के साथ सी सेक्टर इंद्रपुरी में पार्टी कर रहा था। उसी दौरान पिपलानी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवकों को रोककर थाने ले जाने लगी। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान उदित की थाने में जमकर पिटाई की गई, जिससे वह बेहोश हो गया। दोस्तों ने उसे आनन-फानन में एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

पुलिस की सफाई और कार्रवाई

मामले पर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि उदित को घबराहट के चलते अटैक आया था, उसे थाने नहीं लाया गया था। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि यह पुलिस की मिटाने की कोशिश है। वहीं घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल, दो कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया है। जोन-2 डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि पांच डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम कर रही है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि उदित गायकी वीआईटी कॉलेज, बेंगलुरु में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था। उसके पिता राजकुमार गायकी एमपी विद्युत मंडल में इंजीनियर हैं और मां एक शिक्षिका हैं। उदित के बहनोई डीएसपी हैं और बालाघाट में पदस्थ हैं। उदित तीन दिन पहले ही बेंगलुरु से भोपाल आया था। वह नौकरी की तलाश में था और कुछ कॉलेज दस्तावेज लेने के लिए भोपाल आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News