मुरैना में सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की हुई मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Friday, Oct 18, 2024-11:41 PM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है,आपको बता दें की इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों एक्टिवा वाहन पर सवार थे यह घटना चोरपुरा गांव के पास की है। एक्टिवा चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, घटना शुक्रवार शाम की है, आपको बता दें कि श्रीनिवास मिश्रा और बल्लू गुर्जर रामनगर में पड़ोसी थे।

PunjabKesari

शुक्रवार को श्रीनिवास किसी काम से अंबाह गए थे, इसके बाद वहां से गुजर रहे पड़ोसी बल्लू गुर्जर के साथ बैठ गए और दोनों एक्टिवा से मुरैना आ रहे थे, इस दौरान चोरपुरा गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में श्रीनिवास की मौके पर ही मौत हो गई और बल्लू गुर्जर घायल हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News