छत्तीसगढ़ में पहली बार स्कूलों में एग्जाम फॉर्म के साथ मिलेगा निर्वाचन आयोग फॉर्म-6, आईडी कुछ दिनों में बनकर आएगा घर
Wednesday, Feb 08, 2023-01:43 PM (IST)

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छतीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग अब 17 साल से ऊपर के बच्चों को परीक्षा फार्म के साथ ही निर्वाचन आयोग का फार्म-6 देने की तैयारी कर रहा है। निर्वाचन आयोग का फॉर्म-6 छात्रों के द्वारा भरने के बाद सभी का वोटर आईडी कार्ड कुछ दिन बाद घर पहुंच जाएगा। निर्वाचन आयोग ने यह सुविधा 1 जनवरी से 1 अक्टूबर के बीच यानी 18 वर्ष पूरे करने और जो 18 साल के होने वाले वाले बच्चों को दी जाएगी और निर्वाचन आयोग की तरफ से यह प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा कि 18 वर्ष पूर्ण करने या जो छात्र की 18 साल के होने वाले हैं, उनको इस सुविधा का लाभ मिलेगा और छात्र अब 18 साल पूर्ण होने पर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव भी हैं। इस विधानसभा में 18 साल के बच्चे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें कुल छात्र 11वीं 12वीं और कुछ कॉलेज के फर्स्ट ईयर के हैं। निर्वाचन आयोग ने छात्रों के आई डी कार्ड बनवाने के लिए पिछले साल ही घोषणा कर दी थी।