इलेक्ट्रिक स्कूटी से स्कूल में लगी आग, मची भगदड़

Thursday, May 09, 2024-03:16 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में बृहस्पतिवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। जहां एक स्कूल में अचानक आग लग गई। आग लगते ही स्कूल में भगदड़ मच गई। हालांकि तुरंत बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। गनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना जिले के पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर की है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि स्कूल में समर कैंप चल रहा है। दोपहर को स्कूल में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। स्कूल के अंदर कई बच्चे मौजूद थे। अंदर फंसे सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena