शर्मनाक: अस्पताल के गेट पर हुई महिला कि डिलीवरी, देखता रहा स्टाफ

10/21/2018 4:46:51 PM

रायसेन: रायसेन के जिला अस्पताल अस्पताल का विवादों से चोली दामन का रिश्ता रहा है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे तो लाख किए जाते हैं, लेकिन वो महज दावे ही है। जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। रायसेन MP का ऐसा जिला है.। जहां से प्रदेश सरकार में तीन-तीन मंत्री है, लेकिन फिर भी जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो गई है।  हमेशा विवादों में रहने वाला रायसेन का जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार जो मामला सामना आया है उसने ये भी साफ कर दिया है कि भगवान कहे जाने वाले MP के डॉक्टर्स को मरीजों की कितनी परवाह है और ये सब अस्पताल के बाहर खुले में हुई एक महिला की डलीवरी से साफ हो गया है। 

PunjabKesari
 

शनिवार को बेरला गांव की आरती को प्रसव पीड़ा के दौरान अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी डलीवरी अस्पताल के गेट बाहर ही हो गई। इस दौरान किसी ने उस महिला के बारे में नहीं सोचा।  डॉक्टर्स, नर्स या वार्डबॉय किसी ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी.या किसी ने भी बाहर आकर प्रसुता को अंदर लेकर जाने की जहमत नहीं उठाई। वहीं रायसेन एसडीएम संजय उपाध्याय का कहना है कि हम मामले की जांच करेंगे और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News