बालाघाट में 14-14 लाख की दो इनामी नक्सली महिलाओं का एनकाउंटर, CM शिवराज ने पुलिस और हॉकफोर्स को दी बधाई
Saturday, Apr 22, 2023-04:48 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात महिला नक्सलियों को पुलिस एवं हॉक फोर्स ने मार गिराया है। इन दोनों नक्सली महिलाओं पर पुलिस ने 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस एनकाउंटर पर सीएम शिवराज सिंह ने बालाघाट पुलिस एवं हॉक फोर्स को बधाई दी है।
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं बालाघाट की पुलिस, हॉक फोर्स और बाकी सभी जिला पुलिस बल को बधाई देना चाहता हूं। एनकाउंटर में 2 दुर्दांत नक्सली और मारे हैं, जिनपर 14-14 लाख का इनाम घोषित था। सवा साल में यह चौथा एनकाउंटर था। यह हमारी पुलिस की वीरता, सजगता है।
बता दें कि 22 अप्रैल की तड़के गढ़ी थाना अंतर्गत कदला के जंगल में हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम था। दोनों के पास से हथियार, कारतूस व अन्य सामग्री बरामद हुई है।