दिवाली के दौरान नहीं होगी बिजली कटौती, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने दिए निर्देश

10/20/2019 5:02:36 PM

भोपाल (इज़हार हसन खान): मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद ऊर्जा मंत्री बने प्रियव्रत सिंह ने मध्य प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या पर काबू पा लिया है। हालांकि शुरुआती दौर में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा जिनका उन्होंने डटकर मुकाबला किया। कई कड़े फैसले भी लिए जिसका नतीजा आज सबके सामने है। वहीं अब दीपावली का त्यौहार आने वाला है। जिसको लेकर भी ऊर्जा मंत्री ने पहले से ही तैयारी कर ली है। जिससे की दीपावली के त्यौहार के दौरान बिजली कटौती ना हो और प्रदेश का हर व्यक्ति रोशनी में त्योहार मनाएं

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Energy Minister Priyavrat Singh, power supply, Diwali festival, auspicious Diwali

इसी को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर 25 से 29 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस अवधि में किसी भी लाइन अथवा उप केन्द्र में रख-रखाव और निर्माण कार्य के लिए शटडाउन नहीं किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी उप केन्द्रों, फ्यूज ऑफ कॉल सेंटर तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कर्मचारियों-अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं। उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत निराकरण करें। सभी रख-रखाव एवं निर्माण कार्य 25 अक्टूबर से पहले समाप्त करना सुनिश्चित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News