रिश्वत के जाल में फंसे तहसीलदार! EOW ने देवास में 15 हजार लेते रंगे हाथों दबोचा

Friday, Oct 31, 2025-04:08 PM (IST)

देवास। (एहतेशाम कुरेशी): आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उज्जैन की टीम ने देवास में बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त तहसीलदार हर्षल बहरानी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी तहसीलदार ने तीन लंबित प्रकरणों के निपटारे के लिए ताराचंद पटेल नामक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी। यह मामले पिछले चार माह से लंबित बताए जा रहे हैं।

PunjabKesariशिकायत मिलने के बाद EOW टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और देवास तहसील कार्यालय में ही रिश्वत लेते हुए अधिकारी को पकड़ लिया। फिलहाल EOW की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News