हारने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी ने बैंडबाजों के साथ निकाला जुलूस, जमकर किया डांस

Thursday, Jul 21, 2022-04:11 PM (IST)

रतलाम(समीर खान): रतलाम में हुए नगर निगम चुनाव में आज मतगणना के बाद मिली हार के बाद भी बैंडबाजों के साथ जुलूस निकालने का भाजपा प्रत्याशी का एक वीडियो आज शाम से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो रतलाम के वार्ड 47 के भाजपा प्रत्याशी शाहिद हुसैन का है। इस वीडियो में शाहिद हुसैन विजयी प्रत्याशी की तरह जुलूस में शामिल होकर वार्ड की जनता का अभिवादन कर रहे हैं। जुलूस में शामिल बैंडबाजों की धुन पर शाहिद हुसैन अपने समर्थकों के साथ जमकर नाचे भी, समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठाया था।

PunjabKesari

वार्ड 47 से पार्षद चुनाव लड़ रहे शाहिद हुसैन को उनके सामने खड़े कांग्रेस प्रत्याशी से करीब 300 मतों से पराजय मिली। कांग्रेस प्रत्याशी को 1938 वोट मिले जबकि भाजपा के शहीद हुसैन को 1638 वोट मिले।

PunjabKesari

अपनी पराजय के बाद भी जुलूस निकालने पर शहीद हुसैन का कहना है कि वह केवल जनता का आभार मानने निकले थे। बैंडबाजों के साथ जुलूस निकालने की मंशा मेरे साथियों की रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News