हर घर तिरंगा अभियान 10 अगस्त से, पूरे प्रदेश में निकलेगी तिरंगा यात्रा: हेमंत खण्डेलवाल
Thursday, Aug 07, 2025-11:41 AM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश में भारतीय जनता पार्टी 10 अगस्त से पूरे मध्यप्रदेश में “हर घर तिरंगा अभियान” का व्यापक आयोजन करने जा रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान अब एक “यूनिक फेस्टिवल” का रूप ले चुका है और इसे प्रदेश की जनता को पूरे उत्साह से मनाना चाहिए।
10 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, युवा और महिला मोर्चा को जिम्मा
खण्डेलवाल ने बताया कि 10 से 14 अगस्त तक भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के नेतृत्व में “तिरंगा यात्रा” निकाली जाएगी, जिसमें आम जनता और विभिन्न संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का उत्सव है।
स्वच्छता अभियान से लेकर शहीदों के परिवारों का सम्मान
12 से 14 अगस्त के बीच स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों, युद्ध स्मारकों और महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद शहीदों, युद्धवीरों और देश की सेवा में बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करना है।
13 से 15 अगस्त तक हर घर में लहराएगा तिरंगा
भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर और प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने की अपील की गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि 15 अगस्त की शाम को झंडा सम्मानपूर्वक उतारा जाए।
14 अगस्त को निकलेगा मौन जुलूस, होगी विभाजन विभीषिका स्मृति सभा
हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि 14 अगस्त को देश के इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक - भारत विभाजन की स्मृति में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाया जाएगा। इस दिन सभी जिलों में मौन जुलूस निकाला जाएगा, पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की जाएगी और प्रदर्शनी व जनजागरूकता बैठकों के जरिए युवाओं को विभाजन की त्रासदी से अवगत कराया जाएगा।
घर-घर पहुंचे तिरंगा, हर हाथ में लहराए राष्ट्रध्वज
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि अभियान के तहत हर घर तक तिरंगा पहुंचे और शान से फहराया जाए। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लें और देशभक्ति का संदेश हर गली-मोहल्ले तक पहुंचाएं।