महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में फाग उत्सव की धूम, भक्तों ने 40 क्विंटल फूलों से खेली बाबा संग होली

Monday, Mar 06, 2023-12:08 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में फाग उत्सव का शुभारंभ हुआ। बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान आज 40 क्विंटल अलग अलग फूलों से फाग उत्सव का रंग देखने को मिला। कल बाबा के दरबार मे रंग गुलाल से होली खेली जाएगी।

PunjabKesari

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सोमवार को होने वाली भस्म आरती के दौरान फाग उत्सव की धूम देखने को मिली। महाराष्ट्र से आए एक भक्त ने बाबा के फाग उत्सव में 40 क्विंटल फूल अर्पित किए। भस्म आरती के दौरान बाबा ने फूलों की होली खेलकर फाग उत्सव मनाया। नंदी हॉल में भी जमकर भक्तों ने एक दूसरे पर फूल बरसाए और फाग उत्सव का आनंद लिया।

PunjabKesari

मंदिर के पुजारी दिलीप गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 1 क्विंटल फूल बढ़ाकर बाबा की भस्म आरती में फाग उत्सव मनाया जाता है। इस बार 40 क्विंटल फूल अलग-अलग तरह के अन्य प्रदेशों से बाबा के दरबार में पहुंचे और फाग उत्सव मनाया गया। कल बाबा महाकाल के दरबार में रंग गुलाल से होली खेली जाएगी। आज सोमवार को भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News