Post Office में गड़बड़ी करने घुसा शख्स, खुद को बताया हैड, लेकिन एक गलती से पकड़ा गया
Tuesday, Nov 05, 2024-07:51 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के आर आर केट के पोस्ट ऑफिस ब्रांच में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां कर्मचारियों द्वारा नजदीकी थाने पर आकर एक शिकायत दर्ज कराई गई कि एक व्यक्ति सुबह पोस्ट ऑफिस ब्रांच में पहुंचा और खुद को हेड बताया। व्यक्ति ने वहां मौजूद कर्मचारियों को कहा कि मुझे ऑडिट करने के लिए भेजा है। मौजूदा कर्मचारियों को शंका होने पर उन्होंने आए हुए व्यक्ति का आईडेंटिफिकेशन किया ओर आईडी कार्ड मांगा जो फर्जी निकला। कर्मचारी की शिकायत पर 420 और अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में खुलास हुआ है कि व्यक्ति के संबंध में विभाग से भी जानकारी एकत्र की तो इस तरह की कोई पोस्ट उस विभाग में सामने नहीं आई। व्यक्ति को लेकर यह बात जरूर सामने आई है कि आरोपी रूपक पंथी पहले पोस्ट ऑफिस में था लेकिन अभी निलंबित है और उसपर विभागीय जांच चल रही है। कर्मचारियों द्वारा उसका आइडेंटी कार्ड मांगने पर कार्ड फर्जी साबित हुआ था जिसके आधार पर राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हर एंगल से व्यक्ति की जांच कर रही है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से तीन अलग-अलग संस्थाओं के आईडी कार्ड प्राप्त हुए हैं। कुल मिलाकर पूरे मामले में पुलिस गहन जांच पड़ताल कर रही है।