तहसीलदार की नाक नीचे चल रहा था फर्जी नोटरी का खेल, बाप-बेटे ने चला रखा था अपना ही राज, SP की स्पेशल टीम की रेड

Friday, Oct 31, 2025-05:45 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह): राजगढ़ जिले में बड़ा खुलासा हुआ है। ब्यावरा तहसील कार्यालय के मुख्य गेट पर ही वर्षों से फर्जी नोटरी का धंधा चल रहा था। कथित दस्तावेज लेखक दिलीप व्यास और उसका बेटा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रहलाद सिंह पंवार के नाम से फर्जी सील और साइन लगाकर लोगों तके दस्तावेज तैयार किए जाते थे। इतना ही नहीं  आरोपी बिना शासन के निर्धारित शुल्क टिकट के ही लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहे थे।

PunjabKesari

जब यह जानकारी खुद अधिवक्ता प्रहलाद सिंह को मिली तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। शिकायत के बाद एसपी अमित तोलानी ने राजगढ़ से स्पेशल टीम भेजी। टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई करते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से फर्जी सील, साइन, नोटरी सामग्री और ग्रीन पेपर पर लगे नकली हस्ताक्षर भी जब्त किए गए हैं। पूरा मामला ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र का है

PunjabKesari

इस कार्रवाई में एएसआई गंगाप्रसाद साहू , एसआई शादाब, प्रधान आरक्षक सतीश त्यागी और आरक्षक ललित शामिल रहे। पुलिस अब पूरे फर्जीवाड़े की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News