कांग्रेस प्रत्याशी के फार्म में पाए गए फर्जी हस्ताक्षर, रिटर्निंग ऑफिसर ने फार्म किए रिजेक्ट, BJP प्रत्याशी बनी अध्यक्ष
Sunday, Aug 07, 2022-04:07 PM (IST)

विदिशा(अमित रैकवार): विदिशा जिले की लटेरी में कांग्रेस प्रत्याशी के फार्म में समर्थक के फर्जी हस्ताक्षर पाए गए हैं। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी की फार्म रिजेक्ट कर दिया है। लटेरी में अध्यक्ष पद के लिए केवल दो ही उम्मीदवारों ने फार्म भरा था। इसमें कांग्रेस की ओर से गुलाब अहिरबार और भाजपा की ओर से शैलेश भंडारी थे। कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब अहिरबार का फार्म निरस्त होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी शैलेश भंडारी को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।