धोखाधड़ी का शिकार हुए किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, न्याय न मिलने पर टूटा सब्र

10/6/2019 4:45:00 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): नौगांव तहसील के टीला गांव में एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की है। पीड़ित किसान के साथ धोखे से जमीन की दबंगों ने रजिस्ट्री करवा ली थी, जिसे लेकर वो कई दिनों से अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाने को मजबूर था। हर तरफ से मायूसी हाथ लगने के बाद कहीं भी सुनवाई न होने पर किसान ने तहसील परिसर में ही सल्फास खा लिया और उधर ही बेसुध होकर गिर पड़ा। घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया और फौरन किसान को नौगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां उसका इलाज जारी है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Chhatarpur News, Fraud, Farmer, Suicide, Sulfas, Naogaon Campus, Tehsil Campus

जानकारी के मुताबिक टीला निवासी किशोरी रैकवार ने अपनी जमीन गांव के ही कुछ यादव लोगों को गिरवी नामा रखी थी। किसान के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर दबंगों ने नौगांव तहसील के अधिकारियों से साठगांठ करके जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा करवा ली। इसके बाद किसान को जब अपनी जमीन की रजिस्ट्री होने की जानकारी लगी तो उसने तमाम राजस्व अधिकारियों से शिकायत की। मगर अधिकारियों ने राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्यवाही नहीं की। इस संबंध में तहसीलदार भानु प्रताप सिंह का कहना है कि जब किसान ने सल्फास खाया तो वे हरपालपुर में थे। जैसे ही उनको जानकारी लगी तो वो नौगांव आ पहुंचे। फिलहाल पीड़ित किसान के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News