पिता ही निकला दरिंदा: रात में नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, किया रेप

Saturday, Dec 20, 2025-12:19 PM (IST)

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्ते की गरिमा को शर्मसार कर देने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। ग्राम अमझर के पासान थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पत्नी दबावपूर्वक संबंध बनाने की जिद से परेशान थी और वह रिश्तेदार के घर चली गई। इस दौरान घर में अकेली बेटी को देखकर आरोपी की नियत बिगड़ गई और उसने बेटी के साथ गंदा काम किया।

पीड़िता ने घटना की रात अपनी मां को पूरी आपबीती बताई। अगले दिन दोनों मां-बेटी थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस प्रकार की घटनाएँ समाज में विश्वासघात और सुरक्षा की चिंता बढ़ा देती हैं। पुलिस ने सभी आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News