देपालपुर में किसानों ने निकाली भव्य टैक्टर रैली, CM मोहन यादव के भावांतर योजना पर जाहिर की खुशी

Sunday, Oct 12, 2025-03:20 PM (IST)

देपालपुर: भावांतर योजना में सोयाबीन की फसल को शामिल करने के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्णय से उत्साहित किसान रविवार को भव्य टैक्टर रैली निकालकर अपना आभार व्यक्त किया। रैली में सैकड़ों टैक्टरों की कतार ने लोगों का ध्यान खींचा और इसे आकर्षण का केंद्र बना दिया।

PunjabKesari , Depalpur, Tractor Rally, Soybean Farmers, MP Government, Mohan Yadav, MSP Rate, Farmer Benefit, Bhavantar Scheme, Agriculture News, MP Farmers

किसानों का कहना है कि इस निर्णय से उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा और उनकी फसल का पूरा दाम मिलेगा। अब किसान सोयाबीन की फसल को सीधे MSP (सपोर्ट प्राइस) की दर पर बेच सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

PunjabKesari , Depalpur, Tractor Rally, Soybean Farmers, MP Government, Mohan Yadav, MSP Rate, Farmer Benefit, Bhavantar Scheme, Agriculture News, MP Farmers

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी किसान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस किसानहित निर्णय के लिए धन्यवाद कर रहे हैं। अन्नदाता विशेष रूप से इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे प्रदेश में किसान कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News