बेटे की हत्या के शक में पिता ने की आत्महत्या, दो दिन पहले 25 वर्षीय युवक की हुई थी हत्या

Thursday, Oct 30, 2025-05:16 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारा ग्राम में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन पूर्व हुई 25 वर्षीय बेटे की हत्या के मामले में पुलिस के शक के दायरे में आए पिता ने खेत पर जाकर आम के पेड़ सें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

क्या है मामला

दो दिन पहले कटारा ग्राम के नीलेश पाल (25 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई थी। पुलिस तभी से इस मामले की गहनता से जांच कर रही थी।

पिता पर था शक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नीलेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस को उसके पिता रामकृपाल पाल पर हत्या करने का शक था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena