जेल से सजा काटकर आया पिता, बेटी से मिटाई हवस, किया रेप

Monday, Dec 29, 2025-01:18 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जेल से हाल ही में छूटा एक पिता अपनी बेटी के लिए शैतान बन गया। आरोपी पिता पहले हत्या के मामले में 14 साल की सजा काट चुका था।

यह वारदात छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार, पिता ने अपनी बेटी को डरा-धमकाकर 15 दिन तक शारीरिक हिंसा और दुराचार का शिकार बनाया। पीड़िता ने समाजिक दबाव और बदनामी के डर से किसी को इस घटना के बारे में नहीं बताया।

 मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया और उसे पुनः जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना एक बार फिर से समाज में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में पीड़िता को समाज और परिवार से समर्थन मिलना अत्यंत आवश्यक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News